May 20, 2024

संयुक्त पीएमटी बालक बालिका छात्रावास जगदलपुर में छात्रावास सद्भावना एकता दिवस का शुभारंथ*

*जीवन में शिक्षा एवं खेल आवश्यक विषय हैं:- प्रोफेसर अली सर*

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनुसूचित जनजाति पीएमटी छात्रावास जगदलपुर 250 सीटर छात्रावास में छात्रावास सद्भावना एकता दिवस का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सर्वप्रथम क्रीडा और बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।जिसमें प्रथम दिवस के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य महोदया माननीय के .इंदिरा मुर्ति जी एवं प्रोफेसर समाजशास्त्र अली सर
मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अतुल त्रिवेदी एवं प्राणी शास्त्र के प्रोफेसर डॉ. दत्ता सर, कल्पना मंडावी मैडम, एवं समस्त छात्रावास के अधीक्षक अधीक्षिका, नवीन बघेल सर ,हरपाल सर ,आशोमति मैडम पाटले मैडम बालक छात्रावास अध्यक्ष मंगल कश्यप , शिवशंकर पांगे उपाध्यक्ष खिरदेव कश्यप, सचिव सुखलाल मरकाम सोनू कश्यप , चैईत कश्यप माखनलाल मरकाम भैरम कश्यप राहुल धुर्व,बालिका छात्रावास अध्यक्ष बिमला मरकाम , अंतरा झाड़ी , वेनिका बघेल ,झुनकी बघेल, सलीका शोरी उपस्थित रहे।जिन्होंने प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने आशीर्वचन स्वरूप छात्रवासी छात्रों को खेल भावनाओं से खेलने एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कुंजी बताई।प्रोफेसर एम.अली सर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल महत्वपूर्ण है वर्तमान में युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार किया जा रहा है हमारे बस्तर क्षेत्र के बच्चे भी अंतर्राष्ट्रीय लेवल में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं।साथ ही डा. दत्ता सर ने बताया कि किस प्रकार हमें छात्रावास में अपनी दैनिक दिनचर्या को सीखने समझने एवं घर से दूर रहकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने का मौका मिलता है और आपस में कैसे सामाजिक व्यवस्था को बनाए रखना है की पढ़ाई खेलकूद में एक दूसरे का सहयोग एवं विकट परिस्थिति में अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने में छात्रावास विशेष योगदान विद्यार्थियों को देता है प्राचार्य के. इंदिरा मुर्ति मैडम ने भी सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने एवं जीतने वाले से ज्यादा हरने वाले प्रतिभागी चुनौतियों को सामना करने में अपना 100% भविष्य में देते हैं और सफलता को प्राप्त करने कड़ी मेहनत करते हैं।मॉडल कॉलेज प्राचार्य त्रिवेदी सर ने कहा कि” जो पानी से नहाता है वह लिबास बदलता है और जो पसीना से नहाता है वह इतिहास बदलता है।”अंत में पीएमटी बालक छात्रावास के अधीक्षक बघेल सर ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को आगे गति देने को कहा।इस प्रकार से सभी मुख्य वक्ताओं ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए 100 मीटर की दौड़ के साथ खेल का उद्घाटन किया।छात्रावास सद्भावना एकता दिवस का कार्यक्रम का विवरण निम्न प्रकार से है 21 से 24 जनवरी तक खेलों का आयोजन किया जाएगा एवं 25 जनवरी को बौद्धिक कार्यक्रम जिसमें निबंध रंगोली वाद विवाद भाषण मेहंदी आदि प्रतियोगिता रखी जाएगी एवं 26 जनवरी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं 27 जनवरी को पुरस्कार वितरण समापन एवं रात्रि भोज का कार्यक्रम रखा गया है।