November 23, 2024

अपराधियों के अवैध कब्जे और निर्माण पर अब चलेगा बुलडोजर – रिकेश सेन*

🟦 *बैकुंठ नगर में बीती रात शुभम की हत्या के बाद परिजनों से की मुलाकात*
भिलाई नगर, 22 जनवरी। कल रात बारहवीं के छात्र शुभम साव निवासी कैम्प-2 साहू लकड़ी टाल के सामने बैकुंठ नगर की आरोपियों ने हत्या कर दी। मामले के सभी आरोपी देर रात गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
सूचना पर मृतक के परिजनों से उनके निवास विधायक रिकेश सेन ने मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मोहल्ले के लोगों ने विधायक से बताया कि शाम से ही देर रात तक तेज बाईक चला आसामाजिक तत्व आए दिन कटर से हमला कर रहे हैं। प्रतिबंधात्मक नशीली गोलियों का सेवन ऐसे आसामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है। विधायक रिकेश सेन ने तत्काल छावनी थाना प्रभारी से चर्चा कर गश्त तेज करने और क्षेत्र के ऐसे आसामाजिक तत्वों की पहचान कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने निर्देश दिए। श्री सेन ने कहा कि ऐसी अपराधिक घटनाएं कारित करने वालों में कानून का भय लाना जरूरी है। उन्होंने निगम अधिकारियों से चर्चा कर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त लोगों का खाका तैयार कर ऐसे लोगों के अवैध निर्माण और कब्जों पर बुलडोजर चलवाने निर्देशित किया। श्री सेन ने कहा कि बड़े अपराधों में संलिप्त लोगों में जब तक शासन प्रशासन कानून का भय नहीं होगा ये अपराध करते रहेंगे।

You may have missed