November 23, 2024

गहोई वैश्य समाज दुर्ग भिलाई ने गहोई दिवस उत्साह उमंग के साथ धूमधाम से मनाया।

गहोई वैश्य समाज भगवान सूर्यदेव को अपना आराध्य तथा अपने कुल देवता बाबा खुर्देव को सूर्यावतार मानता है, उनकी आराधना करने मकर संक्रान्ति के बाद के रविवार के दिन को ‘गहोई दिवस’ के रूप में मनाता आ रहा है। समाज द्वारा मार्क क्लब बोरसी दुर्ग में 21 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम अन्तर्गत सर्वप्रथम राम लक्ष्मण (देवांश खरया अनय सिजारिया) की झांकी व गाजे-बाजे के साथ भगवान सूर्य का तथा भगवान राम का जयकारा लगाते मंगलगीत गाते केसरिया ध्वज लिये भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं बच्चे तथा समाजिक जन हर्षोल्लास पूर्वक सम्मिलित हुए। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सूर्य आराधना व मैथिलीशरण गुप्त के छायाचित्र में माल्यार्पण उपरांत सीमा बेहरे , रश्मि बरसैंया, ज्योति रूसिया ने सूर्य स्तुति व ध्वज गीत गाया तदोपरांत समाज के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया को कार्यकारिणी ने शाल श्रीफल मोमेंटो से सम्मानित किया, इस अवसर पर उन्होंने बताया कि राममंदिर का संकल्प लिए 6 दिसम्बर 1992 को वे अपने जत्थे के साथ कितनी कठिनाइयां झेलते सरयू पार पहुंचे थे, समाज हित में किए अनेक कार्यों का उल्लेख किया। समाज के अध्यक्ष पवन ददरया ने दुर्ग भिलाई समाज की ओर से सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि आवंटित कराने तथा समाज के प्रेरणास्रोत राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की आदमकद मूर्ति स्थापना हेतु समुचित स्थान व सहयोग हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा। धनीराम कनकने ने गहोई समाज की उत्पत्ति और क्रमिक विकास की जानकारी दी, राकेश गुप्ता रूसिया ने रोचक तरीके से मंच का संचालन व नीरज खरया ने आभार व्यक्त किया।

तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत आकांक्षा ददरया, राघव खरया, अनाया कनकने, अदीवा रूसिया, निधि कनकने, गार्गी बिचपुरिया, आसिमा सिजारिया, रचना ददरया ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी, संगीता सिजारिया, अंजू रूसिया ने सुमधुर आवाज में गायन, तथा वीरेंद्र बरसैंया व राकेश रूसिया ने स्वरचित कविता पाठ किया, के के बेहरे ने बांसुरी वादन की मनमोहक प्रस्तुति दी। हाऊजी व मनोरंजक प्रतियोगिता में शुभा बेहरे, ज्योति बिचपुरिया, राकेश मरेले, ज्योति-प्रदीप रूसिया, सुमन-विनोद सिजारिया, रूपा-राकेश रूसिया पुरुस्कृत हुए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सभा कोषाध्यक्ष गोपाल बरसैंया, सचिव श्याम कुदरया, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुचया,पंचायत उपाध्यक्ष आशीष कनकने, कोषाध्यक्ष राजदेव कनकने, सदस्य संदीप नगरिया, अशोक रूसिया, अरुण इटोंदिया, मोहन बेहरे, नंदकुमार बेहरे, प्रदीप रूसिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन खरया, प्रदीप बिचपुरिया,हिमांशु रूसिया, राजेश नगरिया,रश्मि बरसैंया, रीना इटोंदिया, नीतू नगरिया, श्वेता खरया, बर्षा बिचपुरिया, डॉ संध्या, राखी नगरिया, पूनम बिचपुरिया, गीता बिचपुरिया, ऊषा राकेश पिपरसानिया, हेमंत कनकने, विनीत लोहिया,रमन बिचपुरिया, विनय पिपरसानिया, प्रमोद रूसिया, प्रमोद खरया, पंकज बरसैंया, वीरेंद्र कनकने, राकेश मरेले, महेंद्र व आशीष सिजारिया, मयंक खरया सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे।

You may have missed