November 23, 2024

सेल स्थापना दिवस पर रन फॉर सेल का आयोजन, 5 किमी दौड़ को संयंत्र के निदेशक प्रभारी एवं सेल बोर्ड नई दिल्ली के स्वतंत्र

निदेशकगण ने झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ
सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2024 को प्रातः 8 बजे से जयंती स्टेडियम, में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में भाग लेने हेतु 2000 से भी अधिक की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया था।
रन फॉर सेल को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी एवं स्वतंत्र निदेशक श्री कन्हैया सारदा ने सेल की झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर कार्मिक एवं माइंस) श्री सूरज कुमार सोनी एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को सेल स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा, कि आज हम सब के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। सिर्फ तीन संयंत्रों से शुरुवात करके आज हम कई संयंत्रों के साथ विश्व भर में ख्याति प्राप्त करने वाले देश की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी चुके हैं।
इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारियों (सेवानिवृत्त) ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पुरुष समूह के विजेता में बेस्ट क्लॉकिंग टाइम श्री आशुतोष कुमार बिंद (C58, श्रेणी स, बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक) (टाइमिंग-14 मिनट 38’97 सेकण्ड) तथा महिला समूह के विजेता में सुश्री शीतल कुशवाहा (G19, श्रेणी ब, कक्षा सातवीं से बारहवीं) को बेस्ट क्लॉकिंग टाइम (टाइमिंग-19 मिनट 02’91 सेकण्ड) का ख़िताब मिला। गौरतलब है सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
सेल स्थापना दिवस 5 कि.मी. दौड़ के अन्य श्रेणीयों के अंतिम परिणाम इस प्रकार है: कक्षा छठी तक के बालक वर्ग में पीयूष सेन, शिवदीप कुमार रॉय तथा भावेश कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छह तक की बालिका वर्ग में उर्बी, कोहिनूर एवं बरखा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालक वर्ग में मो. वाशिम, अभिषेक कुमार एवं उदय राज क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बालिका वर्ग में नेहा, स्निग्धा एवं अफसा एहमद क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा बारहवीं से 45 वर्ष के बालक-पुरुष वर्ग में शुभाष, दीपक कुर्रे एवं अमित साहू क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बारहवीं से 45 वर्ष के बालिका – महिला वर्ग में छविता दिल्लीवार, प्रतिभा सिंह एवं कुलेश्वरी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 46 से 60 वर्ष के बीच के पुरुष वर्ग गंगेश्वर, सुरेश एवं एल आर आदिल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 46 से 60 साल के बीच की महिला वर्ग सावित्री, अनीता एवं इंदिरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी पुरुष वर्ग में देवधर राम ठाकुर, टेकराम साहू एवं मोहन लाल देशमुख क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी महिला वर्ग में लक्षन मांडवी, अल्का शर्मा एवं उषा नेताम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
रन फॉर सेल प्रतियोगिता के पूर्ण होने पर इसके पुरस्कार वितरण समारोह में, संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता सहित कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर कार्मिक एवं माइंस) श्री सूरज कुमार सोनी एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सुप्रियों सेन द्वारा एवं प्रतियोगिता का समन्वयन श्री अनिरुद्ध द्वारा किया गया।
———————————-

दिनांक: 24.01.2024
सेल स्थापना दिवस-2024 पर बीएसपी के 666 कर्मचारी दीर्घ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित
24 जनवरी 1973 को देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक इस्पात उत्पादक कंपनी सेल के गठन के उपलक्ष्य में हर साल 24 जनवरी को सेल की सभी इकाइयों में सेल स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। कुल 666 कर्मचारी पिछले 25 वर्षों से प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ काम करने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र और माइंस के 40 अधिकारियों और 626 कार्मिकों को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रतिष्ठित ‘लॉन्ग सर्विस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर, मुख्य अतिथि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने, 24 जनवरी 2024 को मानव संसाधन विकास विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में बीएसपी के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, 40 कार्यकारी पुरस्कार विजेताओं को उपहार और प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि 626 कार्मिकों को इस्पात भवन में दीर्घ सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष (ओए) श्री अंकुर मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संयंत्र कर्मी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सेल स्थापना दिवस 2024 पर सेल इस्पात बिरादरी को बधाई दी और कहा कि 25 साल का लंबा समय किसी के जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है और इस चौथाई सदी में आप अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। अपनी सेवा के शेष वर्षों में, आप संयंत्र का नेतृत्व करेंगे, और मुझे आशा है कि आप इन 25 वर्षों में यहां प्राप्त अनुभव और ज्ञान का उपयोग करके कंपनी को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। स्थिरता, इस समय सबसे बड़ा लक्ष्य है और हमें अपने कार्बन फूटप्रिंट को कम करने की दिशा में ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी भी बीएसपी में इस्पात निर्माण की विरासत को जारी रख सके। मैं सभी पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
प्रारंभ में, श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में दीर्घकालिक सेवा पुरस्कारों के महत्व पर संक्षेप में बात की। उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकों ने भी सभा को संबोधित किया और दीर्घकालिक सेवा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पुरस्कार विजेताओं की सराहना की एवं शुभकामनायें दी।
समारोह में, पुरस्कार विजेताओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र और टाउनशिप में अपने 25 वर्षों के अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर 25 साल की लंबी यात्रा को याद करने के लिए पुरस्कार विजेताओं की बीएसपी में शामिल होने के समय की पुरानी तस्वीरों के साथ-साथ उनकी वर्तमान तस्वीरों की एक लघु वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई गई।
महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री अतुल नौटियाल ने दीर्घ सेवा पुरस्कार समारोह का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
———————-
दिनांक: 24.01.2024
संयंत्र द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से विगत दिनों, दुर्ग जिले के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों हेतु परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। यह परीक्षण शिविर पाटन, नंदिनी, अहिवारा और भिलाई में आयोजित किया गया था। परीक्षण शिविर में निर्धारित मानदंड के अधार पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों को कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण के इस क्रम में, दिनांक 24 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे महात्मा गाँधी कला मंदिर, भिलाई में वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता थे। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री पी के सरकार मंचासीन थे।
इसके साथ ही इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं विभाग) श्री विजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री रामाराजू, महाप्रबंधक (ईडी पी एंड ए सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित संयंत्र के सीएसआर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके साथ ही एलिम्को के संयोजन प्रमुख श्री प्रदीप कुमार भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आपके जीवन में उन्नति आ सके और आप स्वतंत्र रूप से, बिना किसी के निर्भरता के अपना जीवन बिता सके यही हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि आप सब ग्रहणकर्ता हैं और ये हमारा सौभाग्य है कि इस नेक कार्य का माध्यम हम बने। इस वितरण का उद्देश्य है कि आप अपने जीवन को अपने भरोसे और अपनी शक्ति से चला सकें और आत्मनिर्भर बनके समाज में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर सकें।
अपने स्वागत उद्बोधन में श्री शिवराजन ने उपकरण वितरण कि विस्तृत जानकारी देत हुए बताया कि 2022 में एलिम्को के साथ किये गए एमओयू किया गया था। इसके तहत हमने 4 क्षेत्रों नारायणपुर, बालोद, कंकर और दुर्ग जिले को सम्मिलित किया था, जिसके अंतर्गत दुर्ग जिले में 311 लाभार्थियों को 661 कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना है। जिसके अंतर्गत भिलाई में आज 24 जनवरी को 144 लाभार्थियों को 310 उपकरणों का वितरण किया गया।
दिनांक 25 जनवरी 2024 को प्रातः 10:00 बजे देवांगन समाज भवन, पाटन में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 23 जनवरी 2024 को बीएसपी नंदिनी हॉस्पिटल, नंदिनी, अहिवारा में किया जा चुका है। लाभार्थियों दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टी बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सर्वाइकल कालर, नी ब्रेस और श्रवण यंत्र सहित कई सहायक एवं कृत्रिम उपकरणों का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। अतः सभी हितग्राही निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपने सहायक उपकरण एकत्रित कर लें।
———

You may have missed