May 17, 2024

श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के स्थापना दिवस पर छ. ग. के 60 संस्थाओ को राज्यस्तरीय सम्मान किया गया।*

 

*श्री साँई नाथ जन सेवा समिति भिलाई (छ. ग.) के छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे भिलाई दुर्ग के विभिन्न आश्रमो में जाकर दिनाँक 15/01/2024 को सेवा सप्ताह का पहला दिन चंद्रा मौर्या टॉकीज के पीछे बस्ती में सभी महिलाओं को साड़ियों का वितरण किया गया और दिनाँक 16/01/24 को सेवा सप्ताह का दूसरा दिन नयनदीप नेत्रहीन विद्यालय में सभी बच्चो को दोपहर का भोजन खिलाया गया। और दिनाँक 17/01/24 को सेवा सप्ताह का तीसरे दिन फील परमार्थम वृद्धा आश्रम में सभी वृद्धजनों को भोजन कराया गया। दिनाँक 18/01/24 को सेवा सप्ताह का चौथे दिन स्नेह सम्पदा मानसिक विकलांग बच्चो का स्कूल, सेक्टर-8 भिलाई में वहां उपस्थित सभी बच्चो को नये कपड़े( शर्ट व टी शर्ट) वितरण किया गया। दिनाँक 19/01/24 को सेवा सप्ताह का पांचवाँ दिन दिव्य ज्योति नेत्रहीन निःशुल्क आवासीय विद्यालय में उपस्थित बच्चो के साथ भजन का कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात सभी बच्चो को भोजन की व्यवस्था किया गया। दिनाँक 20/01/24 को सेवा सप्ताह का छठवाँ दिन मदर टेरेसा आश्रम, शांति नगर में दोपहर का भोजन व फलो का वितरण किया गया। दिनाँक 21/01/24 को सेवा सप्ताह का सातवाँ दिन आंध्रा भवन, श्री बालाजी मंदिर, सेक्टर-5 भिलाई में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के मध्य विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 55 यूनिट रक्तदान किया गया। और लोग रक्तदान किये उनको संस्था के द्वारा मोमेंटो से सम्मान किया गया। और शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे के मध्य राज्यस्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 60 संस्थाए जो अपने अपने के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवाए कर रहे है उन सभी संस्थाओ को राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। उसके अलावा भिलाई दुर्ग में जो लोग अनाथ आश्रम चला रहे है उनके संचालकों को भी सम्मान किया गया। और भिलाई दुर्ग के उन संस्थाओं व संस्था प्रमुखों का भी सम्मान किया अंत मे श्री साँई नाथ जन सेवा समिति के सभी रक्तवीरो का सम्मान किया गया जो एक कॉल पे हॉस्पिटल य ब्लड बैंक पहुँचकर रक्तदान करते है। और कार्यक्रम का संचालन श्री बी. अक्कूम नायडू जी व श्री कारी मोहन राव जी ने किया है कार्यक्रम में मुख्यतिथि डॉ. श्रुतिका ताम्रकार यादव जी, विशिष्ट अतिथि श्री एम. वी. राव जी (प्रबंधक- विष्णु केमिकल), श्री वीरेंद्र सतपथी जी( पूर्व सी. एस. पी.), श्री पी. वी.राव (अध्यक्ष-आंध्र साहित्य समिति), श्री एन. एन. राव, श्री मोहम्मद अब्दुल सलीम(डायरेक्टर-रूबी फिजिक्स), श्री डॉ. के. चिरंजीवुलु, श्री पी. एस. राव, श्री के. उमाशंकर राव, श्री वी. अप्पलस्वामी, श्री जी. राजू (संरक्षक व पूर्व पार्षद), श्री सुब्बा राव (उपाध्यक्ष आंध्र साहित्य समिति), श्री जी. माधव राव (अध्यक्ष), पप्पू यार्रन्ना,कारी मोहन राव, के मोहन, आर बालराजू, जी. बालकृष्णा, जगदीश, के विजय मूर्ति,पी. चिरंजीवी, प्रसाद आचार्य, बबलू, पीयूष शर्मा, बाल कृष्णा, वेंकट, डी. यसैय्या, पी करण, हरि वीडियो आदि उपस्थित हुए*