November 23, 2024

बिहार सरकार पर फाइनल फैसला आज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish) का अलग कदम क्या होगा? ये सवाल बिहार की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाला हर शख्स पूछ रहा है. अपडेट ये है कि आज बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू तीनों की बैठक है. सब बोल रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार खामोश हैं. अब उनकी इस खामोशी के पीछे क्या है, आने वाला वक्त ही बताएगा. पिछले दो दिन से बिहार की जनता सियासत का फेर देख रही है. खबर ये है कि सुशासन कुमार का लालू यादव से दिल भर गया है और वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि खुद नीतीश कुमार या उनके करीबी इसपर अपना मौन नहीं तोड़ रहे हैं. जैसे-जैसे नीतीश का मौन लंबा होता जा रहा है. लालू यादव के खेमे की बेचैनी और बीजेपी का उत्साह दोनों बढ़ता जा रहा है.

बीजेपी अपनी शर्तों पर समझौता करेगी. बीजेपी सभी सहयोगियों का ध्यान रखेगी. पारस, चिराग, कुशवाहा और मांझी को सम्मान मिलेगा. लव-कुश वोटों पर भी बीजेपी की नजर है. नीतीश-कुशवाहा साथ होने से बढ़त संभव है. इससे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है.

28 जनवरी को नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार शपथ ले सकते हैं. ये भी बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार में बीजेपी के 2 डिप्टी सीएम हो सकते हैं. बीजेपी और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM के साथ रणनीति पर काम होगा.

आज बिहार सरकार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. दोपहर 1 बजे राबड़ी देवी के आवास पर RJD विधायकों और MLC की बैठक बुलाई गई है. वहीं, शाम 4 बजे बिहार बीजेपी की बैठक होगी. इसमें सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े भी शामिल होंगे. इसके अलावा, शाम साढ़े 5 बजे नीतीश कुमार भी बैठक करेंगे. इसमें JDU के विधायक, पार्षद और सांसद रहेंगे.