May 1, 2025

75वे गणतंत्र दिवस में दिखा महिला सशक्तिकरण की झलक।।

IMG-20240126-WA0237

75वे गणतंत्र दिवस में दिखा महिला सशक्तिकरण की झलक।।


गणतंत्र दिवस परेड में बस्तर फाईटर की महिला कंमाडों ने लिया हिस्सा।।

 

बीजापुर-75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बीजापुर में ध्वाजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अधिकारियों के पायलेटिंग में पहली बार डीआरजी/बस्तर फाईटर की महिला कमाण्डों ने पायलेटिंग का कार्य किया। मुख्य अतिथि के कारकेड में पहली पंक्ति में डीआरजी की महिला कमाण्डो टीम ने बाइक के माध्यम से पायलेटिंग किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण उपरान्त परेड निरीक्षण के लिये मुख्य अतिथि के वाहन चालन का कार्य डीआरजी की महिला प्रधान आरक्षक सपना लंबाड़ी ने किया।यह पहला अवसर था जब महिला कर्मचारी को परेड निरीक्षण दौरान मुख्य अतिथि के वाहन चालन की जिम्मेदारी दी गई।गणतंत्र दिवस परेड में बस्तर फाइटर की महिला कमांडो की टीम ने भी परेड में हिस्सा लिया।महिला प्रधान आरक्षक श्रीमति राखी चंदनिया ने महिला प्लाटून का नेतृत्व किया।क्षेत्र में संचालित होने वाले माओवादी विरोधी अभियान हो या क्षेत्र में नवीन कैम्प की स्थापना हर क्षेत्र में महिला बल अपनी भागीदारी पूरी जोश एवं जज्बे के साथ निभा रही है।