छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में शामिल नेता अधिकारियों पर गिरने वाली हैं गाज
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला में शामिल नेता और अधिकारियों जल्द गाज गिरने वाली है। इस मामले में ED ने 70 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई हैं।
जिसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आईएएस, रिटायर्ड आईएएस अफसर सहित कई कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं। बता दें कि यह FIR 17 जनवरी को कराई गई हैं
ईडी ने शराब घोटाले मामले में IAS टुटेजा सहित 70 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें अनवर ढेबर, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, यश टुटेजा, एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
ED ने शिकायत में कहा है कि, आरोपियों ने शराब के अवैध व्यपार से करोड़ों कमाए और मंत्रियों, अफसरों का इसमें हिस्सा भी हैं।
ED ने शराब घोटाले में 2,161 करोड़ रुपये घोटाले का दवा किया हैं। यह भ्रष्टाचार नौकरशाहों, राजनेताओं और उनके सहयोगियों की मिलीभगत से हुआ है। फिलहाल ईडी अभी मामले की जांच कर रही है।
जांच में यह बात भी सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा राज्य में शराब का प्रबंधन और मॉनिटरिंग की जाती है।