April 4, 2025

हरियाली के लिए सबको प्रेरित करना जरूरी है: एसडीएम ( मुक्तिधाम में किया गया पौधरोपण)

IMG-20240129-WA0139

 

लोरमी/ पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए, सराहनीय बात है की मुक्तिधाम जैसे जगह पर हरियाली के लिए मुक्तिधाम टीम काम कर रही है। उक्त बातें लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी ने मुक्तिधाम में पौधारोपण कर कही

गौरतलब है कि मुक्तिधाम सेवा समिति के द्वारा पिछले कई साल से चलाए जा रहे स्वच्छता व हरियाली अभियान के बारे में जानकारी ले एसडीएम लोरमी के द्वारा मुक्तिधाम में रबड़ का पौधा रोपित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम सभी के लिए अंतिम स्थल होता है, इसे सजाना, हरियाली से संवारना बहुत बड़ी बात है। मुक्तिधाम समिति के द्वारा जो मेहनत की जा रही है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। मुक्तिधाम सेवा समिति के संयोजक सदस्य पवन अग्रवाल व शरद कुमार डड़सेना ने मुक्तिधाम टीम की कार्य योजना के बारे में एसडीएम सर को पूरी जानकारी दिए। वहीं आगामी कार्ययोजना के बारे में भी चर्चा हुई। संयोजक सदस्यों ने बताया कि इस टीम को अब विराट रूप देते हुए मुक्ति वेलफेयर सोसाइटी के रूप में कार्य करने की योजना बनाई गई है। हर संडे की तरह इस संडे भी टीम के सदस्यों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फूल , शोपत्ती वाले पौधे रोपित किए गए। आपको बता दे की मुक्तिधाम में ढाई सौ से ज्यादा पौधे रोपित किया जा चुके हैं। इस दौरान समिति के नर्मदा कश्यप, कृष्ण कुमार जायसवाल, अमित साकत, जितेंद्र पाठक, यतींद्र खत्री, नंदलाल खत्री सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।