एक दिवसीय शीत कालीन शिविर का आयोजन शासकीय कन्या शाला वैशाली नगर में आयोजित

- कल दिनाक 28 जनवरी 2024 को मार्शल आर्ट्स की अग्रणी संस्था कारा. कु. जु. बो. काई. कान. फुल. कांटेक्ट कराटे डो. मार्शल आर्ट्स व योग एसोसियन छत्तीसगढ़ द्वारा संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव के मार्ग दर्शन में संस्था के समस्त ब्लैक बैल्ट प्रशिक्षिको द्वारा एक दिवसीय शीत कालीन शिविर का आयोजन शासकीय कन्या शाला वैशाली नगर में आयोजित किया गया जिसमे वैशाली नगर , भिलाई नगर, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा, चारो विधान सभा क्षेत्र के लगभग 350 खिलाड़ियों के हिस्सा लिया जिसमे सबसे बड़ी संख्या वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र के खिलाड़ियों की थी ।शिविर का उद्घाटन साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, भिलाई नगर निगम के सभापति बंटी गिरवर साहू , भिलाई नगर निगम जोन 2 के अध्यक्ष रामानन्द मौर्य व समाज सेवी उमेश सिंह ने किया ।इस शिविर में खिलाड़ियों ने सांकृतिक गतिविधियों में डांस,गाना ड्राइंग, पेंटिग, रंगोली व विभिन खेल में हिस्सा लिया ।शाम को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्र के बच्चो ने चूल्हे में लकड़ी से
स्वमं खाना पकाया ।
इस शिविर के समापन समारोह शाम 6 बजे वैशाली नगर विधान सभा के विधायक श्री राकेश सेन के मुख्य आतिथ्य में संपन हुआ जिसके अध्यक्षता नगर निगम भिलाई के वरिष्ठ पार्षद व एम आई सी श्री शीजू एंथोनी ने की ,इस अवसर पर सेंसाई गिरी राव के नेतृत्व में संस्था के समस्त प्रशिक्षको व खिलाड़ियों द्वारा रिकेश सेन जी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया जिसमें पुष्प वर्षा के साथ शाल व श्रीफल दे कर समानित किया गया ।इस कार्यक्रम में विधायक के हाथो 12 ब्लैक बैल्ट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दे कर उनके पालकों के साथ सम्मानित किया गया । अपने उदबोधन में विधायक रिकेश सेन ने मार्शल आर्ट्स को आत्म रक्षा का विशेषकर लड़कियों के लिए आत्मरक्षा कबएक सशक्त माध्यम बताया उन्हो ने कहा की सेंसई गिरी राव ने अपना पूरा जीवन इस खेल को समर्पित किया है उन्हों ने समस्त प्रशिक्षिको, पालकों व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ब्लैक बैल्ट से सम्मानित छात्र _ छात्राएं निम्न है.
रोशन बेहरा
रौनक बेहरा
कु. काजल बेहरा
कु. मुस्कान मूंदडा
कु. पलक तिवारी
कु. निशीता अनन्त
अजीत दुबे
अमन पाहवा
अवि तिवारी
कु. ईशा गुरुंग
कु. विधि मिश्रा
अक्षत चंद्रा
इसके प्रशिक्षिक अरविन्द चंदेल, जे.पी. राजू, राम कुमार पाण्डेय, गांधी सोनी, भरत साहू, श्रवण साहू, कु. आरती सिंह, कु. लक्ष्मी तिवारी, सुभाष सोनी प्रमुख हैं
दिनाक प्रेस प्रभारी _ रामकुमार पांडे / भरत साहू