November 24, 2024

सर्व रविदास समाज द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन

सामूहिक विवाह के आयोजन में लौह नगरी भिलाई से हजारों की संख्या मे समाज के लोगों ने भाग लिया । बतौर अतिथि *सुनील रामटेके , तरूण बिजौर, धमेन्द्र चौरे, रमेश यदु , विजय मेहरा, बालाराम कोलते, वेनुधर रौतिया, चद्रकांत विदनी व विशेष रुप से रामसिंह खरे, अशोक सोनवानी, बी.राम, किशोर कनौजे , महेश कटारे , केदार कोरे, नरेन्द्र चंचल, संजय रौतिया महेश मालापुरे *** कवर्धा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम उपस्थित हुए। समारोह मे सर्वप्रथम संतं शिरोमणि रविदासजी महाराज व बाबा साहेब के चित्र पर दीप प्रज्वलित , पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।। विभिन्न राज्यों खासकर उड़ीसा , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए हुए लोगों का मैला कवर्धा मे लगा रहा। कार्यक्रम मे नन्हे बच्चों, युवक युवतियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । तत्पश्चात समाज द्वारा उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। तकरीबन *160 युवक युवतियों का परिचय हुआ एवं **दो जोड़े का शादी ** बारात आगमन नृत्य संगीत और मन मोहक प्रस्तुति दी गई ।। उक्त कार्यक्रम में संपन्न हुई साथ ही आये हुए गणमान्य अतिथियों व समाज प्रमुखो के द्वारा विभिन्न उपहार भेंट किये कार्यक्रम में आयोजन समिति संस्था के अध्यक्ष नंदु राडेकर , मुरीत खरे ,चौधरी सर ,संजय लांझी ,कमलेश पनागर, झरौखा अहिरवार मुना लांझी सहित गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का साचांलन **** डाँ.मनिक खरे व कृष्णा रायकर ** ने किया ।। दो दिवसीय समारोह मे आगामी विभिन्न समाजिक कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार कि गई । लगभग कई हजार लोगों ने प्रसाद व भोजन ग्रहण किया। आयोजन समिति का अतिथिओं द्वारा सममान किया गया। और कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी गई…. दो दिवसीय समारोह मे तकरीबन 10 से 12 हजार लोगों का आगमन हुआ ।