November 24, 2024

दिव्यांग और बीमार का प्राथमिकता के साथ कराया आधार – शिविर के अंतिम दिन पहुंचे 7 हजार

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में ऐसे लोगों का आधार अपडेट पहले कराया गया, जो बीमार या फिर दिव्यांग थे। निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने ऐसे लोगांे का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए थे। द्वितीय चरण के अंतिम दिन जोरातराई और कल्याणी मंदिर के सामने मंच पर शिविर लगाया गया। दोनों ही शिविर में 7 हजार से अधिक नागरिकों ने शासन की योजनाओं से अवगत हुए।
निगम आयुक्त ने ऐसे नागरिकों को विशेष रूप से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए थे, जो लंबे समय से बीमार है, या फिर दिव्यांग है। बीमारी की वजह से कार्यालय तक की दूरी तय करने में असमर्थ है। आयुक्त के निर्देश पर निगम कर्मचारियों ने शिविर स्थल पर पृथक व्यवस्था कर दिव्यांग हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया। मंगलवार को जोरातराई और वार्ड 13 के शिविर में एमआईसी ईश्वरी साहू, पार्षद खिलेन्द्र चंद्राकर, हरिषचंद्र, विधि यादव, सरिता देवांगन,सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, राजू जंघेल, विक्की सोनी आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया।

महिलाओं का रूझान आवास में
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में महतारी वंदन योजना का फार्म जमा करने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। वहीं ऐसे महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी ली जिनके पास आवास नहीं है।

लिया संकल्प
शिविर में जनप्रतिनिधियों के अलावा नागरिकों ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भारत सरकार द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर का वियाजन कर हितग्राहियों के बीच वितरण किया।
—————————————————————————-
नगर पालिक निगम रिसाली/जनसंपर्क विभाग/13 फरवरी 2024/क्रं.-1/मुकेश देशमुख