किसानों का प्रदर्शन जारी, शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के जवान की मौत
किसानों के दिल्ली चलो मार्च के बीच कल (शुक्रवार) को भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला. भारत बंद का सबसे ज्यादा असर हरियाणा और पंजाब में देखने को मिला. जहां पंजाब में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया तो वहीं हरियाणा में कई रूट्स पर बसों का संचालन बंद रहा. इसी के साथ राजधानी दिल्ली में किसानों के भारत बंद और विरोध प्रदर्शन के चलते की स्थानों पर भारी जाम की समस्या देखने को मिली. अब तक किसान नेताओ और सरकार के बीच तीन दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन इनमें कोई हल नहीं निकल सका.
किसान अब भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने कहा कि, “प्रधानमंत्री लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए शंभू सीमा पर आंदोलनकारियों के पास ‘गुप्त वार्ता’ के लिए मंत्रियों को भेज रहे हैं- जो एमएसपी समिति बनाई गई थी उसके सदस्यों ने खुले तौर पर एमएसपी देने का विरोध किया था.” एसकेएम ने प्रधानमंत्री पर जनता का ध्यान सांप्रदायिक और धार्मिक मामलों की ओर भटकाने और खुद को जनता से अलग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को समाप्त करने, ऋण माफी और किसान आत्महत्याओं को समाप्त करने की मांग पूरी होने तक अपने प्रदर्शन को जारी रखने की कसम खाई है.