ISRO आज फिर रचेगा इतिहास, ‘नॉटी बॉय’ सैटेलाइट की करेगा लॉन्चिंग, जानें क्या है इस उपग्रह का मकसद
नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक के बाद एक सफलता हासिल कर रहा है. आज (शनिवार 17 फरवरी) इसरो एक बार फिर से इतिहास रचने जा रहा है. दरअसल, इसरो आज मौसम के बगड़ते मिजाज का पता लगाने वाले एक उपग्रह को लॉन्च करने जा रहा है. इस सैटेलाइट का कमसद मौसम की सटीक जानकारी देना है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस सैटेलाइट का नाम आईएनएसएटी- 3डीएस (INSAT-3DS) है. जिसे ‘नॉटी बॉय’ के के उपनाम से भी जाना जाता है. इस उपग्रह की लॉन्चिंग ‘जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल’ (GSLV) से की जाएगी.