November 23, 2024

सरकार देश के किसानों के साथ कर रही है अन्याय भारत बंद का पूर्ण समर्थन: अरुण वोरा

 

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर द्वारा 16 2 2024 को किसानों द्वारा आयोजित बंद का पूर्ण समर्थन करने के साथ ही दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा महाराजा चौक से ले कर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक पैदा चल कर दुकानदारों से बंद के समर्थन बाजार बंद कराया गया ,
राष्ट्रव्यापी देश के किसानों की समस्या को लेकर किसानों द्वारा जनआंदोलन किया जा रहा है मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किसानों ने कई बार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है जबकि दूसरे कार्यकाल में 3 साल के भीतर दूसरी बार किसानों को अपनी मांग को लेकर सड़क पर आना पड़ा सरकार ने पिछले 2 साल पहले किसानों को आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया था और बातचीत के माध्यम से एमएसपी पर कानून बनेगा कर्जमाफी किसानो पर दर्ज मुकदमा वापस, लखीमपुर खीरी कांड में कार्यवाही, स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट पर कार्यवाही मामले को निपटा देने की बात कही गई थी लेकिन 2 साल समाप्त होने के बावजूद जबकि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाला है ऐसी स्थिति में केन्द्र सरकार किसानों की समस्या का निदान करने के लिए लोकसभा का सत्र भी नहीं बुला सकती । जिससे देश के किसानों का विचलित होना स्वभाविक है आंदोलन के लिए सामने आना पडा ।पिछली बार मोदी सरकार ने साल भर चले किसानों के आंदोलन के आगे झुकते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था लेकिन अब मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि सरकार किसानों की समस्या के प्रति उदार है जिस प्रकार का घेराबंधी पंजाब हरियाणा शंभु बार्डर पर घेराबंदी किया गया है कि किसाना अपनी मांग को लेकर दिल्ली ना आ सके इसलिए दिल्ली के आस पास के सभी बार्डरों में घेराबंदी कर दिया गया है इस किसान आंदोलन का कांग्रेस पूर्ण रूप से समर्थन करता है बंद कार्यक्रम में
अरुण वोरा ,गया पटेल ,अलताफ अहमद, प्रकाश गीते ,बसंत खिलाड़ी , सुशील भारद्वाज, राजकुमार पाली, ज्ञानदास दीपक साहू पार्षद ,आनंद साहू संतोष साहू सोनू निर्मलकर राकेश यादव रमेश यादव अजय रात्रि के डी देवांगन दीपक देवांगन उपस्थित थे

You may have missed