लोकसभा चुनाव की तारीखों का कब होगा ऐलान?
नई दिल्ली. भारत का निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटा है. इस बीच सूत्रों से खबर है कि इलेक्शन कमिशन 9 मार्च के बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
विभिन्न राज्यों में चुनाव निकाय अधिकारियों की पहले से निर्धारित यात्राओं से यह संकेत मिलता है कि 2024 का चुनाव कैलेंडर 2019 के समान हो सकता है. 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी. 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी.
इस साल लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस वजह से वोटिंग की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी लगातार विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे हैं.