November 23, 2024

प्रश्नकाल में गूंजा बस्तर में DMF से प्राप्त राशि का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा

प्रश्नकाल में गूंजा बस्तर में DMF से प्राप्त राशि का मुद्दा

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने पूछा सवाल DMF से बस्तर में स्वीकृत कार्यों की जानकारी मांगी

मुख्यमंत्री के स्थान पर मंत्री ओपी चौधरी ने दिया जवाब

34 करोड़ के काम बस्तर में स्वीकृत किए गए हैं राज्यस्तर से कोई काम अस्वीकृत नहीं किया गया है

शासी परिषद की बैठक लेने के निर्देश दिए गए हैं

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पूछा कि शासी परिषद की बैठक में पुराने स्वीकृत कार्य यथावत रहेंगे या फिर से निर्णय लिया जाएगा ,

मंत्री ने कहा कि बैठक में विधायक भी रहेंगे उनके निर्णय से काम स्वीकृत होंगे ,

कांग्रेस के द्वारिकाधीश ने पूछा कि हमारी बातों को कितने प्रतिशत गंभीरता से लिया जाएगा ,

इस पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा की हमारे यहां प्रतिशत नहीं चलता ,

इस पर हंसी ठिठौली हुई

नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- अगर कलेक्टर कार्यों को निरस्त करें तो कहां शिकायत करें,

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- मुख्यमंत्री या जिले के प्रभारी मंत्री को जानकारी दी जा सकती है,

लखेश्वर बघेल ने दी जानकारी ,

बस्तर कलेक्टर ने 6 काम स्वीकृत हुए थे उसे निरस्त कर दिया,

मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- कलेक्टर को शासी परिषद में स्वीकृति लेना जरूरी,

You may have missed