November 23, 2024

इस दिव्य आयोजन से मन शांत और सकारात्मक कर्म के लिये ऊर्जा प्राप्त हुई :- विजय बघेल

 

संस्कार धानी भिलाई में अब तक का यह पहला सनातनी
आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें एक एकड़ में 108 यज्ञकुंड कुंड जिसमे से का निर्माण कर प्रमुख 11 यज्ञकुंड में 70 फिट की कुटिया 2 एकड़ में कथा स्थल आधे एकड़ में प्रसादी हेतु मंडप बना था l
विषम परिस्थितियों में हुये इस आयोजन से सांसद विजय बघेल के कहा कि ये हमारी परीक्षा की घड़ी थी जहां सम्पूर्ण प्रदेश में चर्चा थी की संस्कार धानी भिलाई में जगतगुरु पद्मविभूषण श्री रामभद्राचार्य जी आ रहे है और उसी समय सम्पूर्ण देश मे उनके स्वास्थ्य ख़राब होने की ख़बर ने इसआयोजन पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था लेकिन हमने और हमारे साथियों ने हार नही मानी और 16 फरवरी से चल रहे इस आयोजन का समापन 22 फरवरी को किया l
आयोजन समिति के निशु पाण्डेय ने बताया कि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भिलाई की धरा को राम मय करने का संकल्प लिया है उस संकल्प को प्राप्ति हेतु 16 से 22 फरवरी तक प्रातः 9 बजे से राम भक्त हनुमान जी के लिये 108 कुंडीय हनुमत महायज्ञ किया दोपहर 3 बजे से श्री राम कथा व संध्या 7 बजे से भस्म आरती की जा रही है l इस दिव्य आयोजन में सांसद विजय बघेल सपत्नी 108 कुंडीय महायज्ञ के मुख्य बेदी में भिलाई ही नही सम्पूर्ण लोकसभा के 108 परिवार के साथ बैठें व सभी के सुख, शांति और समृद्धि हेतू यज्ञ में आहुति दी l इस आयोजन में 21और 22 फरवरी को आयी अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा ने दोनों दिन दोपहर 3 बजे से अपनी सुमधुर वाणी से सभी भक्तों को भक्ति भावना से ओत प्रोत कर दिया l इनके पूर्व दिव्य दरबार वाले कथा व्यास ब्रिज बिहारी श्री अनिकेत कृष्ण जी महाराज ने 4 दिनों में अपने कथा वाचन के तरीके और दिव्य दरबार से भक्तों के कष्ट को हर लिया l
विजय बघेल बताते है की संध्या की भस्म आरती सभी सनातनियों को अलग ही दुनियां में ले जाती थी जिसे राम बालक दास जी महाराज व सैकड़ों सिद्ध संतो के सानिध्य में उज्जैन के बाबा महाकाल की आरती के तर्ज पर किया गयाl
समापन के अवसर पर भिलाई के सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा अपने कलाकारों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया l
सांसद विजय बघेल कहते है कि इस सम्पूर्ण आयोजन एक एक कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका थी उन्ही की वजह से
हम इस आयोजन का सफलतम समापन कर पाये l
सांसद विजय बघेल व रजनी बघेल ने साध्वी ऋचा मिश्रा का सभी भिलाई वासियों की तरफ से सम्मान किया उसके पश्चात
अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक साध्वी ऋचा मिश्रा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को भगवा गमछा पहना कर सम्मान किया गया
अंत मे विजय बघेल ने कहा कि ये आयोजन जीवन भर अविस्मरणीय रहेगा l