November 23, 2024

छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग एवं सहयोगी सिख संगठनों द्वारा किसानो की एम एस पी एवं कृषि संबंधी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे

*भिलाई : — छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग एवं सहयोगी सिख संगठनों द्वारा किसानो की एम एस पी एवं कृषि संबंधी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे किसानो की मांगों को लेकर एवं पश्चिम बंगाल में सिख पुलिस वर्दी धारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसे खालिस्तानी कहना को लेकर अपना विरोध जताते हुए सिख पंचायत द्वारा दुर्ग कलेक्टर महोदया जी को प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी के नाम ज्ञापन सौपा सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल एवं महासचिव गुरुनाम सिंह ने संयुक्त रूप से इस संदर्भ में बताया की जब से किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना एवं प्रदर्शन किया जा रहा है तब से सिखों के प्रति सोशल मीडिया पर खालीस्तनी जैसे शब्द एवं अभद्र भाषा प्रयोग की जा रही है जिससे सिख समाज की भावनायें आहत हुई है एवं सिख समाज में भारी रोष है*
*जय जवान जय किसान की तर्ज पर जैसे आज हमारा वीर जवान खुशहाल है इसी तरह हमारा किसान भी खुशहाल होना चाहिए* *किसानो की जायज मांगों को सरकार द्वारा मान लिया जाना चाहिए ताकि किसान अपने घरों को लौट सके* *आज ज्ञापन सौपने मे पंचायत के साथ गुरमीत सिंह गांधी,,पलविंदर सिंह रंधावा,, जसवीर सिंह सैनी,, अरविंदर सिंह खुराना, हरभजन सिंह चहल ,तजिंदर सिंह हुँदाल,, हरपाल सिंह कमल, कुलवंत सिंह,सिकंदर सिंह,, रणजीत सिंह, सुखविंदर सिंह दर्दी, इंद्रपाल सिंह सैनी,बलकार सिंह,,कुलदीप सिंह,,कश्मीर सिंह बलविंदर सिंह,, सुच्चा सिंह,रॉकी, काला वीर , एवं दुर्ग भिलाई कमेटियों के मेंबर्स उपस्थित थे*