November 23, 2024

 MP में फसलों को पिलाई जाती है शराब, क्या सही है खेती का यह तरीका? यहां जानिए

क्या आपको पता है फसले भी शराब का नशा करते हैं … एमपी के किसान फसलों में अधिक पैदावार को लेकर अजब गजब तरीके अपनाते हैं. हाल ही में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के दोगुने उत्पादन के लिए नर्मदापुरम के किसानों ने देसी शराब का इस्तेमाल किया. यहां के किसानों का दावा है कि मूंग की फसल को देसी शराब पिलाने से पैदावार 2 गुना तक बढ़ जाती है.

इतना ही नहीं, किसानों का यह भी मानना है कि इससे पैदावार और बेहतर होती है. इसका फसल पर कोई नुकसान भी नहीं होता.  किसानों का कहना है कि फसल भी मनुष्य की तरह शराब का नशा करती है, जिसके कारण नशे का असर होने से फसल की पैदावार बढ़ जाती है.

शराब का नशा फसलों को खोखला करने की बजाय पैदावार दोगुनी कर देता है. उनका कहना है कि शराब के नशे से पैदावार को बढ़ाया जा रहा है. नर्मदापुरम ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर में किसान धीरे-धीरे इस नई तकनीक का इस्तेमाल करने लगे हैं.