ड्रोन से पहुंची जीवन रक्षक दवाई हुआ सफल परीक्षण
प्रतापपुर : अक्सर ऐसा देखने और सुनने को मिलता है कि ट्रैफिक के कारण दवा पहुंचने में देर हो गई. कई बार दवा समय पर न मिलने पर लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में एक खास टेक्निक डेवलप की गई है. इस टेक्निक से लोगों के पास समय से दवाईयां और सैंपल पहुंचाई जा सकेगी. इसी कड़ी मे आज प्रतापपुर से गोविंदपुर तक जीवन रक्षक दवाईया ड्रोन के माध्यम से भेजा गया जिसका सफल परीक्षण हुआ । स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए शासन की इस योजना की हर तरफ चर्चा है अब देखना है कि विभाग बाकी योजनाओं की तरह इस योजना का भी कितना क्रियान्वयन कर पाती है।