संत रविदास जयंती आज, उनके अनमोल वचनों को जरुर पढ़े, ये हमें जीवन जीने का सही मार्ग बताते हैं।
संत रविदास जयंती आज 24 फरवरी को मनाई जा रही है। वाराणसी के पास एक गांव में जन्में संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक भी थे।उनकी जयंती के खास मौके पर शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं और भजन कीर्तन कर उनको याद किया जाता है। उन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। संत रविदास ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।
संत रविदास की जयंती पर उनके दिया गए अनमोल वचनों को जरुर पढ़ना चाहिए ये हमें जीवन जीने का सही मार्ग बताते हैं।
कुछ खास बातें
तेज हवा के कारण सागर की लहरें उठती हैं और सागर में ही समा जाती हैं, उनका अलग कोई अस्तित्व नहीं होता, ऐसे ही परमात्मा के बिना मानव का कोई अस्तित्व नहीं होता।
कर्म करना हमारा धर्म है, फल पाना हमारा सौभाग्य है
मन चंगा तो कठौती में गंगा