November 22, 2024

पूर्व भाजपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू का धूमधाम से मनाया गया आज जन्मदिन

बडी संख्या में लोगों ने उनके निवास पर सुनी मन की बात
दुर्ग। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र साहू का आज जन्मदिन उनके सैकडो समर्थकों के साथ ही भाजपा संगठन के एवं साहू समाज के लोगो ने केक काटकर बडे ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान बडी संख्या में लोगों ने उनके निवास स्थान पहुंचकर उनको गुलदस्ता प्रदान कर उनके जन्मदिन की बधाई दिये और उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की। इसके साथ ही उनको बधाई देने आये लोगों ने व उनके निवास के आस पास के बडी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात उनके निवास में टीवी पर सुनी और पीएम द्वारा की गई मन की बात को आम जनता के हित के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए विरेन्द्र साहू ने इस दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव में छग की पूरी की पूरी 11सीटे मोदी की झोली में देंगे। जिस तरह छग राज्य में भाजपा ने एतिहासिक जीत दर्ज की है। ये केन्द्रीय नेतृत्व के साथ साथ मोदी की ग्यारंटी और कार्यकर्ताओं के मेहनत का ही परिणाम है। सीएम साय के सुशासन में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। जितनी भी घोषणाए व योजनाएं पर अमल करने का कार्य सरकार कर रही है, आने वाले समय में भी लोकसभा में जो भी प्रत्याशी पार्टी नेतृत्व तय करेगी उसे हम जिताने के लिए कटिबद्ध है। हालांकि पूर्व अध्अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने लोकसभा चुनाव में स्वयं को भी प्रत्याशी बनाने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, ओम माथुर, पवन साय सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही मैं लोकसभा चुनाव लडने आवेदन दिया हूं, लेकिन पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी घोषित करेंगी उसके लिए पूरे मेहनत व लगन से जिताने का काम हम सभी लोग मिल कर करेंगे।
000

You may have missed