भिलाई नगर रेलवे स्टेशन का नामांकन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने की मांग
(रेलवे के नवीनीकरण के उद्घाटन के अवसर पर ज्ञापन सोपा)
आधुनिक और तेज रेलवे के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 करोड़ के लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प और 1500 रोड over bridge /underpass का शिलान्यास उद्घाटन 26 फरवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल डिजिटल माध्यम से एक साथ राष्ट्र को समर्पित किया इस अवसर पर भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे एवं सामाजिक एवं भाजपा कार्यकर्ता ने एक साथ प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से और रेलवे कैबिनेट मंत्री वैष्णो जी से के साथ-साथ रेलवे के gm बिलासपुर और डीआरएम रायपुर सांसद विजय बघेल जी Bhilai ispat sanyantra ke CEO, से यह मांग की की भिलाई नगर रेलवे स्टेशन का नाम भारत के राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर namkaran करने के लिए पत्र द्वारा ज्ञापन सोफा और मांग की गई
जैसा कि आज भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के उद्घाटन की जैसी ही जानकारी मिली तब एक स्मरण याद आया भिलाई इस्पात संयंत्र के पीआरओ जॉर्ज Korean जी से जानकारी ली
जैसा कि भिलाई इस्पात केंद्र के दमन भट्टी का उद्घाटन भट्टी का उद्घाटन होना था जिसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रधान श्रीवास्तव इस द्वारा राष्ट्रपति जी को दमन भट्टी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया था वह दिन था 4 फरवरी 1959 इस दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति नागपुर से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तत्कालीन स्टेशन बहुत छोटा था वहां पर वह कोयले के इंजन से रेलवे में सफर करते हुए भिलाई नगर स्टेशन पहुंचे थे और उन्हें लेने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रधान जनरल मैनेजर ने उन्हें रिसीव किया
किसके साथ एक और स्मरण याद आता है जब अपनी सादगी के साथ भिलाई इस्पात केंद्र के दामन भट्टी के उद्घाटन के लिए माननीय प्रथम राष्ट्रपति जी भिलाई इस्पात संयंत्र के क्षेत्र में पहुंचे तो दमन भट्टी तक पहुंचाने के लिए उन्हें डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ा और इस दौरान उनका जूता फट गया उन्होंने जहां पर वह रुके थे 32 बांग्ला काम के क्रमांक नंबर एक में 32 बंगाल के क्रमांक एक में वहां पर उन्होंने अधिकारियों से कहा मुझे ऐसा ही जूता चाहिए तो अधिकारियों ने देखा कि भिलाई में कोई बड़ा दुकान नहीं है वह रायपुर जाकर महंगा जूता लेकर आया है इस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और कहा मुझे ऐसा ही जूता चाहिए सस्ता वाला तो उन्हें दूसरे दिन वैसा ही सस्ता जूता लाकर दिया गया इस प्रकार एक स्मरण के रूप में यह जानकारी भिलाई इस्पात संयंत्र से मिली
भिलाई एक मिनी भारत है यहां सभी भाषावासी के निवासी करते हैं सभी सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक संस्थाओं की एक मांग है कि भिलाई नगर स्टेशन का नाम भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के नाम पर किया जाए
इस अवसर पर भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे एवं दक्षिण पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के पूरे सदस्य के उमाशंकर राव एवं सामाजिक कार्यकर्ता रोड करी एवं भाजपा नेता प्रशांत क्षीरसागर साथ में सुश्री नेता चौरसिया बीजेपी नेत्री उपासना साहू भाजपा जिला मंत्री के साथ-साथ भाजपा के नेता रजनीकांत पांडे राजेश गुप्ता अशोक जैन के साथ-साथ प्रकाश , बालू राम वर्मा ने भिलाई नगर रेलवे स्टेशन का नामकरण भारत रत्न देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भिलाई नगर स्टेशन के नाम से नामांकन करने की मांग एवं सुझाव भिलाई इस्पात संयंत्र को भी किया है
प्रति संवाददाता
समस्त प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल मीडिया को प्रेषित