April 11, 2025

नि:शुल्क हेलमेट वितरण का आयोजन 28 फरवरी को,ट्रांसपोर्ट नगर के श्री बीरा सिंग चौक पर होगा संपन्न… भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन व यातायात पुलिस का सराहनीय प्रयास

f3922b13-983a-43b0-822e-0768df771fd1

आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प हेलमेट लगाए सुरक्षित रहें

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन एवं दुर्ग यातायात पुलिस के सयुक्त तत्वाधान में यातायात सुरक्षा व जनजागरूकता के लिए नि:शुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम 28 फरवरी दिन बुधवार स्थान ट्रांसपोर्ट नगर श्री बीरा सिंग चौक में 10.30 बजे कार्यक्रम रखा गया है।

गत दिवस एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह व महासचिव मलकीत सिंह लल्लू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से मिलकर नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम की बात को रखे थे। उनकी सहमति के बाद ही भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया है।

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के लोगों ने एक स्लोगन भी दिया है आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प हेलमेट लगाए सुरक्षित रहें।