November 22, 2024

300 यूनिट फ्री बिजली के साथ सब्सिडी देगी केंद्र सरकार की ये स्कीम, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रूफटॉप सोलर स्कीम’ यानी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की थी। इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने के साथ सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कुछ कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं..

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को सालाना 15000 करोड़ कि बचत होगी और वे सरप्लस पॉवर अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेचकर आय अर्जित कर सकेंगे। इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग की सुविधा बढ़ेगी। सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा में वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे। इसके साथ ही सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओं के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

300 यूनिट फ्री बिजली देने वाली पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सरकार सौर पैनल स्थापित करने के लिए जो सब्सिडी देती है, उसके अनुसार अगर आप अपने घर में 2kW का रूफटॉप सोलर लगवाना चाहते हैं, तो वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के हिसाब से इसके लिए कुल प्रोजेक्ट कोस्ट 47000 रुपये होगा। लेकिन, इसपर सरकार की ओर से 18000 रुपये सब्सिडी मिलेगी। इस तरह से ग्राहक को रूफटॉप सोलर लगवाने के लिए 29000 रुपये का भुगतान करना होगा।