यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोडिफाई सायलेंसर एवं बिना नंबर वाहन चालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही।*_
🔸 _*कुल-07 मोडिफाई सायलेंसर एवं 05 बिना नंबर वाहन के विरूद्ध कार्यवाही कर सायलेंसर जप्त किया गया ।*_
🔸 _*प्रत्येक वाहन चालको से मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत 5000 रूपये चालान किया गया।*_
🔸 _*यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा,ऐसे वाहन चालक मोडिफाइड साइलेंसर स्वयं निकाल ले।*_
*पुलिस अधीक्षक- दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला* द्वारा लापरवाह वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं *श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाई सायलेंसर, तेज आवाज बुलेट एवं बिना नंबर वाहन चालन करने वाले वाहन चालको के उपर अभियान कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही के दौरान सिविक सेन्टर एवं सेन्टर एवेन्यू मार्ग पर कार्यवाही की गई जिसमें 07 मोडिफाई सायलेंसर एवं 05 बिना नंबर वाहन चालन करने वाले चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए मोडिफाई सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये चालान वसुल किया गया साथ ही मोडिफाई सायलेंसर को कार्यवाही स्थल पर निकालकर जप्त किया गया। और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।