November 21, 2024

कलेक्टर से भेंट व्यापारियों की उम्मीद जागी

छत्तीसगढ़ चैम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, संभाग अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा , प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी , कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी, कैट महामंत्री महेश गणेशानी , चैम्बर कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ठाकवानी, युवा महामंत्री आशीष खंडेलवाल इन्द्रमार्केट संघ के श्री श्याम शर्मा संरक्षक, श्री मितेश पटेल अध्यक्ष, श्री मुकेश राठी उपाध्यक्ष, अनुज अग्रवाल सचिव, श्री वरुण जोशी समाज सेवक आज शाम 5 बजे कलेक्टर से भेंट किए ।
आज सुबह 10.30 बजे कलेक्टर , एसडीएम, तहसीलदार और कमिश्नर दुर्ग इन्द्रमार्केट का सर्वे किए , जनदर्शन में जो इन्द्रमार्केट संघ ने ज्ञापन दिया था जिसमे दुर्ग का व्यापार धीरे धीरे ख़त्म होते जा रहा है , पार्किंग , सीसीटीवी कैमरा , पिंक टॉयलेट , पीने का पानी , हाई मास्क लाइट वगेरह मुख्य कारण है ग्राहक में कमी के लिए ।
कलेक्टर मैम ने बताया कि 2-3 दिन में एक सयुक्त बैठक रखेंगे व्यापारियों के साथ कमिश्नर , तहसीलदार , एसपी और रिस्पांसिब्लिटी और समय सीमा तय किया जाएगा , ताकि एक्शन हो ।
व्यापारियों की उम्मीद जागी है आज मैम के बाज़ार दौरे से , और जल्द ही समस्या का हल निकलेगा ऐसा प्रतीत जो रहा है ।