एलन मस्क ने OpenAI पर किया मुकदमा, कहा- पेड सर्विस देकर कंपनी ने विश्वासघात किया
एलन मस्क ने ओपनएआई और उसके सीईओ सैम ऑल्टमैन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। एलन मस्क ने सैम पर समझौते को तोड़ने और विश्वासघात का आरोप लगाया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपनएआई का आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस (AGI) टूल कई तरह के काम कर सकता है। इसे मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था। उसके बाद इसका एडवांस वर्जन GPT-4 आया जो कि पेड है और GPT 3.5 मॉडल फ्री है। एलन मस्क का कहना है कि चैटजीपीटी के सभी वर्जन फ्री होने चाहिए।
अपनी याचिका में एलन मस्क ने 2023 में सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकाले जाने और उनकी वापसी को लेकर भी खासतौर पर जोर दिया है। मस्क का आरोप है कि ऑल्टमैन को हटाने से माइक्रोसॉफ्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन बोर्ड सदस्यों पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला जिन्होंने उन्हें हटाने की पहल की थी। मस्क का तर्क है कि वर्तमान बोर्ड में उस क्षेत्र के एक्सपर्ट और तकनीकी समझ का अभाव है जो पहले के एक्सपर्ट के पास थी।