November 24, 2024

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर पूर्व सैनिकों के द्वारा निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया*

कोंडागांव विदित हो कि दिनाँक 6 मार्च 2024 को खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोंडागांव के द्वारा जिला स्तरीय 3 दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहीं बालिकाओं ने भाग लिया था तथा जिन बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था उन बालिकाओं को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं के द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली कि रस्सा खींच में प्रथम स्थान में प्राप्त शील्ड को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव को भेंट किया गया जिसके लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने उनका आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, श्रीमती केकती बर्मन और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 550 लड़के एवं लड़कियां मौजूद रहे l