November 28, 2024

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक जिला धमतरी में संपन्न हुआ जिसमें अखिल

भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कोंडागांव के संरक्षक हवलदार सुब्रत साहा को बस्तर संभाग प्रभारी और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ का विशेष सलाहकार का दायित्व दिया गया*

कोंडागांव अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक जिला धमतरी में दिनांक 7 मार्च 2024 को आमंत्रण हेरिटेज साहू सदन रुद्री रोड धमतरी में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिला अध्यक्षों के साथ अन्य पूर्व सैनिक सदस्य तथा मातृशक्ति पदाधिकारी के साथ समस्त मातृशक्तिया विभिन्न जिलों से पधारे थे। जिसमें पूर्व सैनिकों की संख्या 65 एवं मातृशक्तियों की संख्या 25 रही। बैठक का शुभारंभ भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात राजकीय गीत एवं संगठन गीत गाया गया। बैठक में समस्त जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश महासचिव द्वारा पिछले बैठक के बाद अब तक के किए गए कार्यों की समीक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात समस्त जिला अध्यक्षों एवं अन्य पूर्व सैनिकों से समस्या एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। संगठन का विस्तार करते हुए और पदाधिकारीयों का मनोनयन कर दायित्व दिया गया जिसमे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा को बस्तर संभाग प्रभारी और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ का विशेष सलाहकार का दायित्व दिया गया l मातृशक्तियों की कार्यशैली एवं गतिविधियों की जानकारी प्रतिवेदन सैन्य मातृशक्ति प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती श्यामा साहू ने प्रस्तुत की। अंत में धमतरी जिला अध्यक्ष हवलदार के पी साहू के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ बैठक समापन की घोषणा की गई।

You may have missed