छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ की आवश्यक बैठक
सेक्टर 4 महासंघ कार्यालय में संपन्न हुई ।। जिसकी अध्यक्षता सुनील रामटेक ने की जिसमें बैठक में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ में हो रहे अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों की हत्याओं पर गहरा रोष वयक्त किया गया एवं सरकार को सचेत किया गया । की छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति और जनजाति की धरती है छत्तीसगढ़ में इन वर्गों पर हो रहे अत्याचार की तीव्र निंदा की गई साथ ही कवर्धा जिले में बैगा अदिवासियों की हत्या एवं ग्राम हसदा चौकी , कंडरका- जिला बेमेतरा में भूषण बिजौर उम्र-24 वर्ष । वह कवर्धा के ग्राम टाटा वाही थाना- सिघनपुरी में हुई ।कविता उम्र 7 वर्ष की हत्या पर समाज के लोगों द्वारा तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की गई । साथ ही मामले को लेकर मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजे की मांग को लेकर मिलना तय किया गया । . बैठक को संबोधित बालाराम कोलते कहा गया कि अन्य समाज के लोगों को सर सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा दिया गया तो दलित एवं आदिवासियों के साथ सरकार अपेक्षा पूर्ण रवैया अपना रही है क्या दलित आदिवासी मुख्य धारा में शामिल नहीं है साथी इन वर्गों पर अत्याचार नहीं रुका तो आने वाले समय में समाज के द्वारा धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल कर सरकार को चेताया जाएगा। बैठक को आनंद रामटेके, दीनानाथ प्रसाद, किशोर कनौजे एंव अन्य लोगों ने संबोधित किया। बैठक मे मुख्यरूप से सुनील रामटेके, बालाराम कोलते, आनंद रामटेके , किशोर कनौजे , दीनानाथ प्रसाद , संतोष ठाकुर , रामकेश , गोविंद कनोजिया , अरुण वैद , नेतपाल , भगीरथ दास , राजेश चौरे , यशवंत मेश्राम आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। ….. भवदीय