*श्री सांई नाथ जन सेवा समिति ने MBBS में यूनिवर्सिटी टॉपर टी. खुशी का सम्मान किया गया*
*शिवरात्रि एवं विश्व महिला दिवस के अवसर पर श्री सांई नाथ जन सेवा समिति ने राव कोचिंग के संचालक श्री टी. गुन्ना राव जी एवं श्रीमती टी. उषा रानी जी के बड़ी बेटी कु. टी. खुशी ने MBBS में छत्तीसगढ़ इंस्टीटटूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी बिलासपुर(CIMS University) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उनके निवास हाउसिंग बोर्ड भिलाई जाकर शॉल, श्रीफल व मोमेंटी से सम्मानित किया गया। डॉ. टी. खुशी की सफलता में विशेष योगदान उनके माता पिता श्री टी. गुन्ना राव व श्री श्रीमती टी. उषा रानी जी का है और डॉ. टी. खुशी की इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार व पूरा समाज गौरान्वित हैं डॉ. टी. खुशी का उज्जवल भविष्य की कामना करते है। इस कार्यक्रम में श्री एम. वी. राव बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।*
*उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सफलता के साथ-साथ असफलता की भी आदत होनी चाहिए। असफलता में ही सफलता की चाबी है। विदेश और भारत वर्ष में यही अंतर है कि वहां पर पढ़ाई के बाद नौकरी और फिर खाओ और मौज करो। लेकिन भारत मे सिखाया जाता है। सर्वे भवंतु सुखिन: अर्थात पूरा देश सुखी रहे, हमे इसको ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए। उन्हनो कहा कि जो बच्चे अच्छे अंक लाते है वह समाज मे प्रतिभा के रूप में निकलते है वही आगे दुसरो के लिए आदर्श एवं मार्गदर्शक बनते है। संस्था के अध्यक्ष जी. माधव ने कहा कि बच्चो पर पढ़ाई का अत्यधिक बोझ नही डालना चाहिए। बच्चो को हर क्षेत्र में एक बराबर मौका देना चाहिए।*
*श्री सांई नाथ जन सेवा समिति के द्वारा प्रति वर्ष भिलाई दुर्ग में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहन करती है। सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ. टी. खुशी की उपलब्धि पर उन्हें एवं उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री एम. वी. राव, बी. अक्कूम नायडू, के. डिल्ली राव, श्रीमती बी. पोलम्मा, जी. राजू, जी. माधव राव, के. गणपति, के. प्रसाद राव, कृष्णमूर्ति, के. राजू, बी. साम्बमूर्ति, जी. जगन्नाथ राव, आर. बाल राजू आदि उपस्थित हुए।*