माथे पर तिलक, हाथ में त्रिशूल, काशी में दिखा पीएम मोदी का अलग अंदाज, तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली : देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। देश में कभी भी आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। वहीं पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों से चुनावी मोड में नजर आ रहे है। पीएम मोदी लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन भी किए।
पीएम मोदी ने की भगवान की आरती
पीएम मोदी मुख्य द्वार से ही अंदर तक हाथ जोड़े गये और इस दौरान उनके पीछे आदित्यनाथ चल रहे थे। इसके बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ की आरती की और पुष्प अर्पित किए। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ का श्रृंगार भी किया। पुजारियों ने मोदी को अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री मोदी को रक्षा सूत्र भी बांधे। अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में पूजा-अर्चना और परिक्रमा कर प्रधानमंत्री ने लोक कल्याण की कामना की। वापसी में मोदी ने त्रिशूल दिखाकर उत्साहित जनता का स्वागत किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में जुटे भक्तों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।