May 9, 2024

भूलकर भी घर में न लगाएं करेला, बिगड़ सकती है आर्थिक स्थिति, वास्तु अनुसार कहां लगाना सही?

अक्सर आपने बहुत से घरों में सब्जी लगे देखा होगा. बेशक घर में लगी सब्जी केमिकल फ्री और पौष्टिक होती है, लेकिन वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिन्हें घर में नहीं लगना चाहिए. इन्हीं सब्जियों में से एक है करेला. कई औषधीय गुण से भरपूर करेला घर में लगाना अशुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और इसे कहां लगाना सही है? आइए जानते हैं भोपाल निवासी

घर में करेला लगाएं या नहीं
वास्तु शास्त्र के अनुसार करेला एक ऐसी सब्जी है, जिससे निकलने वाली ऊर्जा नकारात्मक होती है. जिस घर में करेले की बेल लगी होती है उस घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है, जिसकी वजह से घर के सदस्यों के ऊपर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है

घर के बाहर लगाएं करेला
वास्तु शास्त्र के अनुसार करेले को घर में नहीं लगाना चाहिए. इसको आप घर के बाहर लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे घर के बाहर दक्षिण दिशा में करेले की बेल नहीं लगाएं. इससे आपके घर में क्लेश उत्पन्न हो सकता है

कर्ज में डूब सकते हैं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में करेले की बेल लगाने से व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान हो सकता है और कर्ज में डूब सकता है. ये भी कहा जाता है कि अगर घर में करेला लगा हो तो आप कितना भी पैसा कमा लें, आपके पास वो पैसा ठहर नहीं सकता.

मान-सम्मान में कमी
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति के घर में करेले की बेल लगी होती है, उस घर के सदस्यों को ज्यादातर अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा वहां के लोगों के मान-सम्मान में कमी आती है और उन्हें कई जगहों पर अपमानित होना पड़ सकता है.