April 3, 2025

पीएम मोदी को वोट देने वालों को न दे भोजन’, सीएम केजरीवाल ने महिला मतदाताओं से कही चौंकाने वाली बात

91

भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के दिग्गज नेता लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं , ऐसे में विपक्ष भी लगातार पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साध रही है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महिला मतदाताओं से कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है।दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सिविक सेंटर में आयोजित महिला सम्मान समारोह के साथ अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत कर दी है। इस दौरान सीएम केजरीवाल महिला मतदाताओं को पतियों को समझाने का फॉर्मूला भी बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर आपका पति मोदी-मोदी करे तो उसे रात का खाना मत देना और अपने सिर की कसम दे देना। इसके बाद तो हर पति को अपनी पत्नी की बात माननी पड़ेगी।

You may have missed