November 22, 2024

PM मोदी का गुजरात दौरा, आज रेलवे की 85 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी राज्य को कई सौगात देंगे. इसके साथ ही वह रेलवे की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी अहमदाबाद में ‘आश्रम भूमि वंदना’ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. साथ ही साबरमती आश्रम स्मारक परियोजना का ‘मास्टरप्लान’ जारी करेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस परियोजनाओं के लिए 1,200 करोड़ रुपये के बजट आवंटित किया गया है. इस परियोजना का उद्देश्य वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए राष्ट्रपति महात्मा गांधी की शिक्षाओं और दर्शन को पुनर्जीवित करना है.

पीएम मोदी रेलवे की परियोजनाओं का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद में डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (DFC) के आपेरशन कंट्रोल सेंटर जाएंगे. जहां वह 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि मालगाड़ि‍यों के लिए स्पेशल लाइन डेडिकेटेड फ्रंट कारिडोर पर आज से लुधियाना से कोलकाता के लिए पहली बार 84 डिब्बों की डबल इंजन मालगाड़ी दौड़ेगी.

मकरपुरा जंक्शन-घोलवाड़ खंड का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मोदी इस्टर्न डीएफसी के 401 किलोमीटर के नए खुर्जा जंक्शन-सानेहवाल खंड और वेस्टर्न डीएफसी के 244 किमी के नए मकरपुरा जंक्शन-घोलवाड़ खंड का भी मंगलवार को उद्घाटन करेंगे. इस्टर्न डीएफसी के इस खंड से उत्तर भारत के प्रमुख कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों में संपर्क को बढ़ावा मिलेगा. जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के 12 जिलों से होकर गुजरेगा. वहीं वेस्टर्न डीएफसी का करीब 250 किमी लंबा खंड गुजरात के पांच जिलों वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड को आपस में जोड़ेगा.

नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये वंदे भारत ट्रेनें अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूरु- डा. एमजीआर सेंट्रल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तनम, लखनऊ-देहरादून, कलबुर्गी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी, खजुराहो- हजरत निजामुद्दीन के बीच चलेंगीं.

इन ट्रेनों का किया जाएगा विस्‍तार

इसके अलावा पीएम मोदी आज चार वंदे भारत ट्रेनों के विस्तार को भी हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुअनंतपुरम- कासरगोड वंदे भारत को मंगलुरु तक बढ़ाने की योजना है.

You may have missed