सोने की कीमतों में गिरावट, महंगी हुई चांदी, ये है नया भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उठा-पटक जारी है. मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई तो वहीं चांदी के दाम बढ़ गए. इससे पहले कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में इसी तहर का बदलाव देखने को मिला था. 11 मार्च को दोनों धातुओं की कीमतों गिरावट हुई थी. आज (मंगलवार) को सोने 90 सस्ता हुआ. तो चांदी के दाम 10 रुपये बढ़ गए. इसके बाद 22 कैरेट वाले सोने की कीमत गिरकर 60,674 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई हैं. वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 66,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि चांदी का भाव बढ़कर 74,590 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.