November 24, 2024

CAA पर बोले सीएम केजरीवाल- विदेशी लोगों को रोजगार कौन देगा…3 देशों से करोड़ों लोग आएंगे…

 

नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 की अधिसूचना जारी होने के बाद देश का राजनीतिक पारा अचानक से बढ़ गया है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि CAA लागू होने के बाद 3 देशों से करोड़ों लोग भारत आएंगे. ऐसे में उन्‍हें रोजगार कौन देगा?  केजरीवाल ने कहा कि यह देश के लिए खतरनाक है.CAA को लागू करने पर आपत्ति जताते हुए दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उधर हमारे युवा रोजगार के लिए लाठियां खा रहे हैं और सरकार रोजगार का समाधान खोजने के बजाय CAA की बात कर रही है. उन्‍होंने आगे कहा कि अब भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता लेना चाहें तो उन्हें मिल जाएगी. केंद्र सरकार हमारे बच्चों को रोजगार नहीं दे रही है, जबकि पाकिस्‍तान से आने वालों को रोजगार देने की बात कर रही है. यह बीजेपी का पूरा खेल गंदी राजनीति का हिस्सा है.