किडनी दिवस पर हाईटैक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
भिलाई। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आज हाईटेक सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किडनी एवं डायलिसिस विशेषज्ञ डॉ सुमन राव ने लोगों को किडनी की सेहत का पता लगाने के टिप्स दिये तथा समय पर हस्तक्षेप के महत्व को भी रेखांकित किया. शिविर में नेत्ररोग, हृदय रोग, अस्थिरोग, दंतरोग विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं दीं.
डॉ सुमन राव ने बताया कि किडनी संबंधी समस्या दुनिया भर में मृत्यु की सातवीं सबसे बड़ी वजह है. कुछ मामूली बातों का ध्यान रखकर किडनी की समस्याओं को समय पर पहचाना जा सकता है. हाथ पैर में सूजन, मतली और उल्टी, पेशाब करने की आवृत्ति में परिवर्तन, थकान व कमजोरी होना सभी किडनी रोग के लक्षण हो सकते हैं. उच्च रक्तचाप और मधुमेह के रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए तथा प्रत्येक छह महीने में कम से कम एक बार मूत्र का परीक्षण कराना चाहिए. इसके अलावा मोटापा और दर्द निवारकों का अत्यधिक सेवन भी किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.
शिविर में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ रंजन सेनगुप्ता, आर्थोपेडिक सर्जन डॉ राहुल ठाकुर, डॉ दीपक कुमार सिन्हा, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ प्रीतम कुर्रे, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ वैष्णवी शर्मा एवं डॉ टीपी देवांगन, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दीं.
इस अवसर पर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के 43 कार्मिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इन कार्मिकों के साथ एफएसएनएल के श्री जॉन एवं एमडी इंडिया के श्री हुसैन भी उपस्थित रहे. निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के दौरान आवश्यक जांच पर विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया था.