November 24, 2024

कोरिया : एसईसीएल क्लब ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन

40 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर किया दांपत्य जीवन में प्रवेश

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के एसईसीएल क्लब ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 40 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह और जिले के जनप्रतिनिधियों ने सामुहिक विवाह कार्यक्रम नव वर-वधु को खुशी, समृद्धि एवं सफल दाम्पात्य जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 8 हजार रूपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन पर, 6 हजार रूपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, श्रंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रूपये वधू को ड्रॉफ्ट या बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रूपये अन्य उपहार सामग्री के लिए दिए जाते हैं।

इस अवसर पर एसडीएम बैकुण्ठपुर  अंकिता सोम, तहसीलदार बैकुण्ठपुर  अमृता सिंह, एवं जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य  वन्दना राजवाडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष  सौभाग्यवती कुसरो, जनपद उपाध्यक्ष  आशा महेश साहू सहित जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  मनोज कुमार खलखो, परियोजना अधिकारी  सरस्वती डे तथा समस्त पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकताओं की उपस्थिति में वर-वधु को आशीर्वाद देकर विवाह कार्यकम सम्पन्न हुआ।