स्टील सिटी चेंबर के पदाधिकारी की बैठक
*वन टाइम पेनल्टी इश्यू और लीज नवीनीकरण प्रकरण पर भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ स्टील सिटी चेंबर के पदाधिकारी की बैठक में किसी भी तरह की कोई सफलता नहीं मिली चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि भिलाई टाउनशिप के व्यापारियों के साथ किसी भी तरह के ज्यादती का खुला विरोध चेंबर द्वारा जारी रहेगा । प्रबंधन के अधिकारी समस्याओं को सुलझाने में कम और उलाझने की दिशा में ज्यादा सक्रिय नजर आते हैं । एक और जहां लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया पर सेल बोर्ड की गाइडलाइन बता कर हाथ खड़े कर दिए वहीं स्थानीय स्तर पर सुलझाए जाने वाले मुद्दे वन टाइम पेनल्टी इश्यू पर भी प्रबंधन की कोई दिलचस्पी नजर नहीं आती जो दुखद और निंदनीय है । इस विषय पर भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात की योजना चेंबर के माध्यम से बनाई जा रही है ।*
*चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक के कक्ष में श्री अजय सपकाले सीजी एम के कक्ष में महाप्रबंधक विजय शर्मा उप महाप्रबंधक आरके साहू सहायक महाप्रबंधक नितिन कनिकदले की उपस्थिति में स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन उपाध्यक्ष सुरेश रतनानी एवं सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता ने बैठक में अपनी भागीदारी थी ।*
*भिलाई इस्पात संयंत्र ने लीज रजिस्ट्री के मुल प्रति चेंबर की मांग पर देने की सहमति बनाई व्यापारियों को आवेदन देकर लीज की छाया प्रति नगर सेवा विभाग में जमा करके मूल प्रति प्राप्त कर सकते हैं ।*
*चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने प्रबंधन को इस बात से अवगत करा दिया है की लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को समय रहते प्रबंधन ने नहीं सुलझाया तो वर्ष 2025 में जब पूरा टाउनशिप इस प्रक्रिया में आ जाएगा तो राजस्व की वसूली में एक बड़ी परेशानी भिलाई इस्पात संयंत्र को होगी क्योंकि व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से प्रबंधन को चेता दिया है कि पिछले 10 -12 वर्षों से न्यू सिविक सेंटर, रिसाली और मरोदा के प्रकरण का निराकरण नहीं करके अपने कुंभ करनी नींद का परिचय दिया है यही प्रक्रिया यथावत जारी रही तो 2025 में टाउनशिप से राजस्व की वसूली किसी भी स्थिति में नहीं हो पाएगी प्रबंधन को इस प्रकरण को हर हाल में सुलझाना होगा क्योंकि शहर के व्यापारियों ने अनुबंध के मुताबिक बाजार मूल्य भूमिका दे दिया है भू भाटक एवं सेवा शुल्क के अतिरिक्त किसी भी तरह का कोई भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र को किया जाना संभव नहीं है राशि तभी मिलेगी जब प्रकरण का निराकरण होगा इसके लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उच्च स्तरीय प्रयास चेंबर के द्वारा भी किया जा रहे हैं ।*
*चेंबर के पदाधिकारी ने शहर के व्यापारियों से सामाजिक शैक्षणिक संस्था के प्रमुखों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा है कि समस्याओं का निदान भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को हर हाल में करना होगा हम सभी एकमत रहे और भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक ही राशि के भुगतान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं बाजार मूल्य से किसी भी स्थिति पर राशि दिया जाना भिलाई इस्पात संयंत्र को संभव नहीं है । सौहार्द वातावरण में संपन्न बैठक में स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी ने प्रबंधन के अधिकारियों को शहर में स्वच्छता के प्रति किए जा रहे सराहनीय प्रयास के लिए बधाई भी दी है ।*