ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में फिर से करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात मिली
ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर के मुख्य अतिथ्य में ग्रामीण विधानसभा के ग्राम खपरी ( समोदा) में 3 करोड़ की लागत से 1.70 किलोमीटर लंबे निर्मित होने वाले दुर्ग के खपरी बाईपास मार्ग के उन्नयन एवं निर्माण कार्यों का शुभारंभ संपन्न हुआ इस अवसर पर उपस्थित अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को नवीन राशन कार्ड का भी वितरण विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा किया गया
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से लगातार विकास कार्यों की सौगात हमारे ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को प्राप्त हो रही है और होगी भी क्यों नहीं भारतीय जनता पार्टी हर व्यक्ति के सुविधाओं का ध्यान रखती है डबल इंजन की सरकार होने से विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आ रही है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में युवा महिला किसान खुश हैं और इस सब का श्रेय जाता है आप सभी को आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में दिए गए मतो के कारण प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी मैं आशा करता हूं कि आप सभी फिर से अपना मत रूपी शुभ आशीष लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदान करेंगे |
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू जी, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश देशमुख जी, महामंत्री शिव निषाद जी, राजकुमार साहू जी, सरपंच नारायण साहू जी, पूर्व सरपंच विजय साहु जी, उपसरपंच श्रीमती पुष्पा ठाकुर जी, सरपंच गनियारी जी, डिलेवर साहु जी, बूथ अध्यक्ष नारायण साहू जी, ओम सिन्हा जी, उपअभियंता लोक निर्माण विभाग गगन जैन जी, अनुभागीय आधिकारी लोक निर्माण विभाग दुर्ग चंद्रशेखर ओगरे जी, राशन कार्ड लाभार्थी संतोषी जी, अंजली जी, बिंदु बाई जी, लता बाई जी, जमीन बाई जी, कमला जी, ग्यारी बाई जी, कुमारी बाई जी, उर्मिला बाई जी, देवकुमारी यादव जी, दिप्ति यादव जी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेl