छग निर्वाचन आयोग ने भी कसी कमर.. आज मीडिया से चर्चा करेंगी मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले
रायपुर: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा कर दिया गया है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तैयारी की समीक्षा की जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहेब कंगाले इस प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करेंगी। वही इस पत्रकार वार्ता में बड़ी संख्या में प्रेस से जुड़े लोग मौजूद होंगे।
चुनाव की तिथि घोषित
शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि देश के 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान सात मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा। चुनाव परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।
सबसे ज्यादा 102 लोकसभा सीटों पर पहले फेज में चुनाव करवाया जाएगा। दूसरे फेज में 89 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। तीसरे फेज में 94 और चौथे फेज में 96 लोकसभा सीटों पर होगी। पांचवे चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, छठे चरण में 57 लोकसभा सीटों पर और सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।