November 24, 2024

दुर्ग जिले में वाहनों व घरों में चोरियों में हो रहा है इजाफा,

एसीसीसीयू टीम के लिए इसे रोकना है बड़ी चुनौती
एसपी शुक्ला दुर्ग पुलिस के कामों से है नाखुश, कर रहे है उन्हें बुस्टअप
भिलाई । इस्पात नगरी भिलाई के साप्ताहिक बाजारों व मार्केट पैलेस में दो पहिया वाहनों की चोरी धडल्ले से हो रही है, एसीसीसीयू टीम के लिए दो पहिया वाहन चोरी के मामले बडी चुनौती बन गई है। साथ ही लगातार सूने घर व घर में लगे ताले टूटने के वारदातों मे भी लगातार इजाफा हो रहा है। साईबर क्राईम के मामले में भी आम नागरिक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। लगातार जागरुकता अभियान व पुलिस की सोशल मीडिया पर समझाईश का असर भी आम जनता पर नजर नहीं आ रहा है। यही कारण है कि दिन प्रतिदिन आम जनता लगातार ठगी का शिकार हो रही है और अपनी सारी कमाई ठगराज के हवाले कर दे रहे है। स्थानीय थानों की पेट्रोलिंग व बल की कमी से जूझ रही दुर्ग पुलिस भी चोरो को पकडने में अक्षम साबित हो रही है। स्थानीय लोकल पेट्रोलिंग कई बेगारियों के साथ साथ पुतला दहन व्हीव्हीआईपी मुमेंट के अलावा अन्य कामों में भी दिन भर उलझी हुई रहती है। लेकिन सम्पत्ति संबंधी मामलों को पकडने व उसमें कमी लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी एसीसीसीयू टीम की रहती है, लेकिन वह भी कोई खास रिजल्ट नही दे पा रही है। ईमानदार व सुलझे हुए पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने अपने मातहत सभी पुलिस अफसरों व जवानों को दो टूक लहजे में कह डाला है कि गलत काम करने वाले को बख्शना नही है चाहे वह कोई भी क्यों ना हो? संरक्षण देने वालों को भी शिंकजा कसने के निर्देश पुलिस कप्तान ने दिये है, साथ ही जिन पुलिस वालों की शिकायत अवैध कार्यों व अवैध धंधे में मिलती है ऐसे पुलिस वालो की भी विभागीय जांच के साथ साथ लाईन हाजिर करने में जरा भी देर नही लगा रहे है। उसके बावजूद भी दुर्ग जिले के पुलिसिंग का परफार्मेंस से पुलिस कप्तान काफी नाखुश नजर आ रहे हैं। होली व चुनावी त्यौहार अच्छे से सम्पन्न हो, इन सारी चीजों को लेकर वह दुर्ग पुलिस के अधिकारियों व जवानों को बैठक लेकर बुस्टअप भी कर रहे है। अब देखना ये है कि भाजपा की सुशासन की सरकार व डिप्टी सीएम व एचएम तथा प्रभारी मंत्री विजय शर्मा पुलिस विभाग की छवि को बेहतर से बेहतर करने के लिए क्या दुर्ग पुलिस बढती चोरियों व चोरी हो रहे वाहनों को पकडने मे ंकामयाब हो पायेगी या नही ?