November 24, 2024

क्या दीपक बैज की कट सकती है टिकट..? बेटे के बाद अब कवासी लखमा ने की बस्तर से चुनाव लड़ने की दावेदारी

रायपुर। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टियां 2024 में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान पर उतार दिया है तो वहीं कांग्रेस अभी भी कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है

पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर कहा, कि दीपक बैज भी मेरे बेटे जैसा है। जिसे भी टिकट मिले, मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मैंने और मेरे बेटे हरीश लखमा ने आवेदन किया है। हम तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं।

वासी लखमा ने आगे कहा, कि तीनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बस्तर में कांग्रेस की जीत तय है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर से मौजूदा सांसद हैं। चर्चा है कि इस बार बैज की टिकट कट सकती है और कवासी लखमा या उनके बेटे हरीश लखमा को टिकट मिल सकते है।