November 23, 2024

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए “इंडस्ट्री 4.0” पर कार्यशाला का आयोजन


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र में एक दिवसीय 28 मार्च 2024 को अधिकारियों व कार्मिकों के बीच जागरूकता के लिए “डिमिस्टिफाइंग इंडस्ट्री 4.0” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की श्रृंखला का उद्देश्य, सेल जैसी विनिर्माण इकाई में इंडस्ट्री 4.0 और इसके सम्भावित प्रयोगों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। श्रृंखला की इस दूसरी कार्यशाला में 22 अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री असित साहा एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (ए एंड डी) श्री रविशंकर थे।
विदित हो, कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के बीच इंडस्ट्री 4.0 के प्रमुख घटकों, विनिर्माण उद्योग में इसकी प्रासंगिकता और वर्तमान विनिर्माण प्रक्रियाओं और टेक्नोलॉजी पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, बीएमडीसी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम मॉड्यूल डिजाइन किया गया है। अधिकारियों और कार्मिकों की व्यापक संख्या (लगभग 500) को कवर करने के लिए, बीएमडीसी ने आयोजित इस कार्यक्रम को श्रृंखला के रूप में आयोजित करने की योजना बनाई गई है। इस क्रम में पहला जागरूकता कार्यक्रम 27 फरवरी 2024 को बीएमडीसी में आयोजित किया गया था, जिसमें संयंत्र के विभिन्न विभागों के 27 अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया था।
इस कार्यशाला के अलग-अलग सत्रों के फेकल्टी डीएक्स टीमों के सदस्य थे। जिन्होंने विभिन्न उपकरणों के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बनाया। फैकल्टी के रूप में श्री संदीप साहू, श्री शुभाशीष नंदी, श्री एस पी राजकुमार, श्री जे पी एस चौहान, सुश्री नीरजा शर्मा एवं श्री सरोज कुमार इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे।
————–
दिनाँक 30.03.2024
सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से मार्च 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों व कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र में मार्च 2024 में कुल 106 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें कुल 8 कार्यपालक, 89 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में खदान बिरादरी के 9 सदस्य भी शामिल हैं।
संयंत्र के कार्मिकों हेतु गरिमामयी विदाई समारोह का आयोजन 30 मार्च 2024 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्सनल नाॅन-वर्क्स एवं माइन्स) श्री एस के सोनी तथा बीएमएस पदाधिकारी श्री आई पी मिश्रा द्वारा कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से मार्च 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को विगत दिनों इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। श्री दासगुप्ता ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों और खनिज नगरों में पदस्थ कुल 106 कर्मचारी अपनी लम्बी सेवा के बाद 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हुए। विदा होने वाले इस्पात बिरादरी को संयंत्र प्रबंधन ने उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
——————-
दिनांक: 30.03.2024
यूनिवर्सल रेल मिल के कर्मचारी हुए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के (ओसीटी) श्री भेष राम और (ओसीटी) श्री सतीश कुमार का कर्म शिरोमणि पुरस्कार हेतु चयन हुआ और उन्हें सम्मानित किया गया।
कर्म शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
समारोह में चयनित कार्मिकों को मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री अनीश सेनगुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ उनके जीवनसाथी को प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कार्मिक को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।
समारोह में महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री शिशिर शुक्ला, महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री एस के ओस्वाल, महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री रजत मुख़र्जी, महाप्रबंधक (यूआरएम)  डी बेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक (यूआरएम)  बिरेन्द्र कुमार, प्रबंधक (यूआरएम) श्री अक्षय कुमार, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी  बहोरंलाल साहू सहित अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिकगण उपस्थित थे।
पुरस्कृत कार्मिकों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) श्री राहुल थोटे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन (एमटीए) सुश्री शिरीन ने किया।
——–
दिनांकः 30.03.2024
एम आर डी विभाग में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन
भिलाई इस्पात संयंत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एम आर डी विभाग में, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री सुशील कुमार के मार्गदर्शन में 28 मार्च 2024 को “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छता ही सेवा को रेखांकित करते हुए, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद खान द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
स्वच्छता कार्यक्रम में, विभाग से महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री आलोक माथुर, महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री दीनामनी नायक, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (एमआरडी) श्री अवनीश दुबे, प्रबंधक (एमआरडी) श्री प्रशांत यादव, कनिष्ठ अधिकारी (एमआरडी) श्री कुलदीप तोमर, कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक) डॉ उपेंद्र शर्मा, चार्ज मेन एवं यूनियन प्रतिनिधि (बीएमएस)  कमलेश राजपूत,  अजय शर्मा,  विजय वर्मा,  मनीष श्रीवास्तव,  चैन सिंह साहू,  असलम,  मुकेश सहित अन्य प्रशिक्षणार्थीगण एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे।
अपने घरों एवं आसपास के स्थानों में साफ-सफाई रखने के साथ कार्यस्थल को भी साफ़ रखना अति आवश्यक है। इसी के महत्व को बताने और कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु भी समय समय पर इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
————

You may have missed