नक्सलियों के गढ़ माड़ क्षेत्र में 48 घंटों तक चलाया गया नक्सल विरोधी अभियान।
अभियान के दौरान 03 बार हुई मुठभेड़।
घटना स्थल से 5 किग्रा आई.ई.डी. सहित भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद।
अभियान में डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के बल रहे शामिल।
घटना थाना सोनपुर क्षेत्र का।
पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 27.03.2023 को रात्रि में कैम्प मसुपर से श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के नेतृत्व में हमराह उप पुलिस अधीक्षक श्री लौकेश बंसल व डॉ. प्रशांत देवांगन सहित डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर की संयुक्त टीमें शीर्ष स्तर के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान हेतु जिला नारायणपुर एवं जिला कांकेर के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्राम गारपा, पांगुड़, बिनागुण्डा कोरोनार की ओर रवाना हुए थे, कि नक्सल अभियान के दौरान दिनांक 29.03.2024 को पुलिस पार्टी सर्चिंग गश्त करते ग्राम बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहा¬ड़ में पहंुची थी कि पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों के द्वारा प्रातः लगभग 8ः00 बजे से 12ः00 बजे के मध्य 3 बार अलग-अलग समय पर जान से मारने व हथियार लूटने के नीयत से सुरक्षा बलों पर फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही किया गया। मुठभेड़ करीबन 04 घंटे तक चला। बाद नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गये। फायरिंग बंद होने के पश्चात सुरक्षित तरीके से घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 5 किग्रा आई.ई.डी. मिला जो माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने के नीयत से लगाया गया था जिसे बीडीएस टीम द्वारा घटना स्थल से बरामद 5 किग्रा आई.ई.डी. को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए नष्टीकरण किया गया। घटना स्थल से नक्सली सामग्री बिजली वायर, बैटरी, दवाई एवं अन्य भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। उक्त घटना के संबंध में थाना सोनपुर में प्रतिबंधित माओवादियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।