शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोड़की से 15 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई जिला दुर्ग के लिए चयन
शासकीय प्राथमिक शाला डोड़की से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20जनवरी 2024 को विकासखंड के विभिन्न स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें दुर्ग जिले के 80 सीटो में 15 बच्चों का चयन हुआ है। पिछले वर्ष इस विद्यालय से 16 बच्चों का चयन हुआ था। धमधा विकासखंड नवपहल अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कराई गई जिससे शासकीय प्राथमिक शाला डोड़की से कक्षा पांच के कु श्रद्धा वर्मा,डिंपल साहू, मान्या ,विधि वर्मा,अचल वर्मा ,हिमांशी साहू, टालेश्वरी,पुष्पकांत,चुनेश्वर , कार्तिक ,देवकुमार,मयंक वर्मा,टेकेश्वरी साहू,भुनेश्वरी,गुंजन साहू,का चयन हुआ है।सफल निर्देशन के लिए उच्च अधिकारियों का संस्था की ओर से धन्यवाद । बच्चों को विद्यालय में सफल निर्देशन प्रधान पाठक श्री यशवंत कुमार पटेल एवम शिक्षक श्री खिलेशवर साहू द्वारा से दिया गया ।समय समय पर श्री दिनेश वर्मा सर का सहयोग मिलता रहा है।शाला समय के आलावा सुबह शाम अतिरिक्त समय दिया गया। चयनित बच्चों , पालकों ,संकुल समन्वयक,संकुल प्राचार्य,विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कैलाश साहू सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बी आर वर्मा,श्री मती संगीता देवांगन, बीआरसीसी श्री महावीर वर्मा,जिला के अधिकारियों ने चयनित बच्चों को बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं दिए।