November 22, 2024

अब सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

सरकार गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है। तो वहीं महिलाओं के लिए भी केंद्र सरकार के पिटारे से बहुत सी योजनाएं लागू की गई है। जिसमें से एक उज्जवल योजना है। उज्जलवल योजना का लाभ देश की करोड़ो महिलाओं को मिला है। इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर कनेक्शन मिलता है। साथ ही पहला सिलेंडर सरकार रिफिल करवा कर देती है। इसके बाद भी महिलाओं को इस योजना के तहत गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है जिससे उन्हें यह सिलेंडर काफी सस्ता पड़ता है।

यूपी में इस योजना से जुड़ी महिलाओं को हर होली व दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिए गए। इसी तरह राजस्थान में भी महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर दिया गया। अभी भी इस योजना के तहत महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है। हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की जिसके तहत महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर का लाभ प्रदान किया जाता है।

18 साल से कम उम्र की महिलाएं इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं।
जिन लाभार्थी महिला के पास पहले से इस योजना में तहत सिलेंडर हैं, वे इसकी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती है।
जिन महिलाओं के परिवार की मासिक आय 1.80 रुपए से अधिक है, वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं।परिवार को कोई सदस्य इनकम टैक्स देता है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
50 हजार से अधिक लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड धारी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

You may have missed